Sushant rajput biography in hindi

  • sushant rajput biography in hindi
  • आज इस आर्टिकल में हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Rajpoot Biography Hindi के बारे में बताएगे।

    सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी – Sushant Singh Hindustani Biography Hindi

    सुशांत सिंह राजपूत भारतीय फ़िल्म अभिनेता, थियेटर और टीवी कलाकार हैं।

    उन्होनें सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक में काम किया
    लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली।

    इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए।

    उनकी पहली फ़िल्म काय पो छे! थी जिसमे उनके अभिनय की काफी तारीफ़ भी हुई।

    जन्म

    सुशांत सिंह राजपूत  का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार, भारत में हुआ था।

    उनका पैतृक गाँव बिहार के पूर्णिया जिले का मालडीहा है।

    उनकी एक बहन का नाम रितु सिंह है जो कि राज्य स्तर की एक क्रिकेटर हैं।

    2002 में उनकी माँ के देहांत के बाद वे टूट गए और उसी वर्ष वे अपने परिवार के साथ पटना से दिल्ली आ गए ।

    शिक्षा – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

    • सुशांत ने अपनी शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की।
    • उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIEEE) में 7वां स्थान प्राप्त किया
    • और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया, जिसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता था।
    • वे भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे।
    • उन्होंने कुल मिलाकर 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास किया, जिनमें आईएसएम धनबाद( ISM Dhanbad) भी शामिल है।
    • हालांकि, उन्होंने एक्टिंग करियर बनाने के लिए ड्रापिंग से पहले केवल चार साल का कोर्स पूरा किया।

    करियर

    सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई ।

    जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी.

    का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।

    Television

    Films

    Musical videos

    YearSongCo-Actor(s)Singer(s)Composer
    2017“Paas Aao”Kriti SanonPrakriti Kakar, Armaan MalikAmaal Mallik

    अन्य जानकारी – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

    •  सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।
    •  मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए।
    •  उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं।
    •  मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम कर चुके हैं।
    • पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।
    • वे ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफाॅर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है।
    •  फिल्म ‘काय पो चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं।

    करियर

    • एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।
    • वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी.

      Sushant singh rajput wife सुशांत सिंह राजपूत (21 जनवरी - 14 जून ) एक भारतीय अभिनेता थे। राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की थी । उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा "किस देश में है मेरा दिल" () था, उसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता () में उनकी प्रमुख/अभिनीत भूमिका थी।.

      की सुर्खियों में रहे हैं। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं।

    • दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था।
    • ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं।
    • उनकी फिल्म  ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को लेकर वे खासा सुर्खियों में रहे।
    •  डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे।
    •  ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए ‘रामलीला’ के सीन से भी लंबा है।
    • उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने भारतीय किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।

    पुरस्कार और सम्मान

    वर्षअवार्डकेटेगरीकार्यपरिणाम
    2009Indian Telly AwardsMost Universal Actor (Male)Pavitra RishtaNominated
    2010Indian Television Institute AwardsMost Popular Actor (Male)Won
    BIG Star Entertainment AwardsBest Television Actor (Male)Won
    Boroplus Gold AwardsBest Human being in a Lead RoleWon
    2011Best Actor temper a Lead RoleWon
    Kalakar AwardsFavourite Actor (Male)Won
    2014Producers Guild Film AwardsBest Male DebutKai Po Che!Won
    Best Actor in a Leading RoleNominated
    Screen AwardsBest Male DebutWon
    Zee Cine AwardsBest Male DebutNominated
    Filmfare AwardsBest Male DebutNominated
    IIFA AwardsBest Actor in trig Leading RoleNominated
    2017Screen AwardsBest Actor (Critics)M.S Dhoni: The Untold StoryWon
    Filmfare AwardsBest ActorNominated
    Zee Cine AwardsBest Actor – MaleNominated
    Stardust AwardsBest ActorNominated
    International Asian Film Academy AwardsBest Actor (Male)Nominate
    Indian Film Fete of MelbourneBest ActorWon

    आखिरी फिल्म

    निधन – सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

    14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के अपार्टमेंट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

    इसे भी पढ़े – रामकृष्ण गोपाल भंडारकर की जीवनी – R.

    G. Bhandarkar Biography Hindi

    Categories Chronicle HindiTags Sushant Singh Rajput ka janm, Sushant Singh Rajput ka kariyar, Sushant Singh Rajpoot ke award, Sushant Singh Rajput ke boob tube show, Sushant Singh Rajput ki films, Sushant Singh Rajput ki shiksha, Sushant Singh Hindoo Other information, सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी - Sushant Singh Rajput Biography Hindi